पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने स्वयं के ऊपर लगाए गए आरोप का जवाब दिया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज ही राज्यपाल का नाम जैन हवाला कांड की चार्जशीट में होने का आरोप लगाते हुए उन्हें भ्रष्ट बताया था।
राज्यपाल ने जवाब देते हुए कहा कि यह सफेद झूठ है और उनका नाम चार्जशीट में नही है। राज्यपाल ने यह भी कहा कि बंगाल की मीडिया ने इस आरोप के बारे में मुख्यमंत्री से एक भी सवाल नही पूछा। उन्होंने मीडिया पर भी आरोप लगाए की वो मिली भगत का काम बंद करे।
राज्यपाल ने कहा कि हवाला केस में कौन कौन है उसपर नही जाऊंगा क्योंकि संख्या बहुत लंबी है। लेकिन मेरा नाम चार्जशीट में नही था। राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री को यशवंत सिन्हा से पूछना चाहिए कि सत्यता क्या है क्योंकि वे सब अच्छे से जानते हैं।
