पश्चिम बंगाल सरकार और राज्यपाल के बीच घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ गुरुवार को राज्य के विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई का संकेत दिया है।
राज्यपाल ने ट्वीट कर कहा है कि राज्य के 24 विश्वविद्यालयों में अवैध तरीके से कुलपतदियों की नियुक्ति हुई है। इन विश्वविद्यालयों में राज्य के प्रथम श्रेणी के शिक्षण संस्थान भी शामिल हैं। इन 24 विश्वविद्यालयों की सूची में जादवपुर विश्वविद्यालय, प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय और अन्य संस्थान शामिल हैं।