अपने गृह राज्य के दौरे पर गए बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को जयपुर स्थित राजभवन पहुंचकर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा से मुलाक़ात की। इस शिष्टाचार भेंट के दौरान दोनों की पत्नियां भी साथ रहीं। दोनों राज्यपालों के बीच इस आत्मीय मुलाक़ात के दौरान काफी देर तक बातचीत भी हुईं।
राज्यपाल से मुलाकात के बाद राज्यपाल धनखड़ ने सपत्नीक सीएम निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाक़ात की। धनखड़ ने इस दौरान मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और कुशलक्षेम जाना। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कुछ दिनों पहले ही ऐंजियोप्लास्टी हुई थी।