केंद्र सरकार ने 14 मैसेंजर मोबाइल एप्लिकेशन को ब्लॉक कर दिया है (Govt blocks 14 messenger mobile app) दिया है। सुरक्षा बलों, सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की सिफारिश के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकी समूहों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे इन एप्लिकेशन को ब्लॉक कर दिया है।
Govt blocks 14 messenger mobile app
इन ऐप्स में क्रायपवाइजर, एनिग्मा, ब्रायर, बीचैट, नंदबॉक्स, सेफस्विस, विकरमे, मीडियाफायर, एलिमेंट, सेकेंड लाइन, कॉनियन, आईएमओ, जांगी, थ्रेमा जैसे ऐप्स शामिल हैं।