breaking news

Govt calls all party meeting – बांग्लादेश मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक जारी

देश

Govt calls all party meeting – केंद्र सरकार ने बांग्लादेश के मुद्दे पर चर्चा के लिए मंगलवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई।

Govt calls all party meeting

बैठक सुबह करीब 10 बजे संसद भवन में शुरू हो गई है। बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर सरकार का रुख बात रहें हैं।

बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा सहित कई मंत्री शामिल है। विपक्ष की ओर से राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, सुदीप बंदोपाध्याय भी मौजूद है।

बैठक में समाजवादी पार्टी, एनसीपी, आरजेडी आदि पार्टी के नेता भी मौजूद हैं। ये बैठक संसद भवन में चल रही है। बैठक में आगे की स्थिति पर चर्चा हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना के अचानक इस्तीफा देने और देश छोड़कर जाने से वहां अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है।

Share from here