पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में उस वक्त तनाव की स्थिति फैल गई, जब दुर्गा विसर्जन के बाद बदमाशों ने बमबारी कर गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
इन हमलों में 6 लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं, तनाव अब भी जारी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
घटना दुर्गापुर के अन्नपूर्णा नगर इलाके की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार शाम को जब वो दुर्गा विसर्जन कर लौट रहे थे तब उन पर कुछ गुडों ने बमबारी की और गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की।
इस घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल हो गया, जिसके बाद भारी संख्या में पुलिसबल ने यहां पहुंच हालात काबू में किए।
