One Nation One Election vote

गुजरात विधानसभा चुनाव – पहले चरण में 89 सीटों पर आज मतदान

गुजरात

गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर आज पहले चरण में मतदान होगा। ये सीटें राज्य की 19 जिलों में फैली हुई हैं और इस चरण में कुल 788 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है।

वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच होगी। पहले चरण में जिन 89 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें से 48 पर बीजेपी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस के खाते में 40 सीटें आई थीं। एक सीट पर निर्दलीय विधायक बना था।

इस चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) के अलावा बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी), समाजवादी पार्टी (एसपी), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम), भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) सहित 36 अन्य दलों ने भी अपने प्रत्याशी पहले चरण की सीटों पर उतारे हैं। बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 89 सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं।

Share