Gurpatwant Singh Pannun

Gurpatwant Singh Pannun पर NIA ने लिया बड़ा एक्शन, संपत्ति जब्त

देश विदेश

खालिस्तानी आतंकी Gurpatwant Singh Pannun पर NIA ने बड़ा एक्शन लिया है। जांच एजेंसी ने पन्नू के चंडीगढ़ के सेक्टर 15 स्थित आवास और अमृतसर में स्थित घर पर छापेमारी की है।

Gurpatwant Singh Pannun पर NIA ने लिया बड़ा एक्शन

उसके घर को सील कर दिया गया है और दीवार के बाहर संपत्ति जब्ती का नोटिस भी चिपका दिया है। इस प्रॉपर्टी में पन्नू का 1/4 हिस्सा है जिसे एजेंसी ने अटैच किया है।

अमृतसर के खानकोट स्थित 46 कनाल खेतीबाड़ी वाली जमीन को भी कर लिया है। कनाडा मामले में गुरपतवंत पन्नू ने एक वीडियो जारी कर भारतीय मूल के हिंदुओं को धमकी दी थी। इसके साथ ही, उनसे देश छोड़ने के लिए भी कहा था।

Gurpatwant Singh Pannun
Image Source – X/NIA India
Share from here