Guru Purnima के अवसर पर लायंस क्लब काकुड़गाछी द्वारा रुद्राभिषेक का आयोजन

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। Guru Purnima के अवसर पर रविवार यानी 21 जुलाई को लायंस क्लब ऑफ कलकत्ता काकुड़गाछी द्वारा रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया है।

Guru Purnima

आयोजन लायंस क्लब हॉस्पिटल उल्टाडांगा में किया गया है। कार्यक्रम चेयरमैन संतोष शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा और प्रसाद 12:30 बजे से शुरू होगा।

उन्होंने बताया कि ये आयोजन विगत 11 सालों से उल्टाडंगा स्थित हॉस्पिटल में होता आ रहा है।

Share from here