breaking news

ज्ञानवापी मामले में आज अहम दिन, कार्बन डेटिंग मामले पर आएगा फैसला

उत्तर प्रदेश

ज्ञानवापी मामले में आज बेहद अहम दिन है। वादी पक्ष की 4 महिलाओं द्वारा ज्ञानवापी के वजू खाने में मिले कथित शिवलिंग के कार्बन डेटिंग के लिए याचिका दी गई थी। इस पर सुनवाई पूरी हो चुकी है, शुक्रवार को इस पर फैसला होना है।

कार्बन डेटिंग की मांग को लेकर दी गई याचिका के खिलाफ हिंदू पक्ष की ही मुख्य वादिनी राखी सिंह के वकील के द्वारा इसका विरोध किया गया था । जिसके बाद इस पर फैसला काफी रोचक मोड़ पर है।

मामले में कुल 5 वादी महिलाएं हैं, जिनमें से चार वादी महिलाओं के वकील विष्णु शंकर जैन ने सर्वे के दौरान वजू खाने में मिले शिवलिंग के कार्बन डेटिंग की मांग के लिए याचिका दी थी। जिसका मुख्य वादि राखी सिंह के वकील ने आधिकारिक तौर पर विरोध किया था।

राखी सिंह के वकील ने इस प्रक्रिया में शिवलिंग के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बतया साथ ही धार्मिक भावनाएं आहत होने का भी हवाला दिया।

Share from here