श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन और अन्य देव विग्रहों को संरक्षित करने को लेकर अदालत में आज दोपहर दो बजे सुनवाई होगी। मुस्लिम पक्ष अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से दलीलें दी जाएंगी।
श्रृंगार गौरी मामले की सुनवाई से पहले हिंदू पक्ष के लोगों ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। इस मौके पर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन भी साथ रहे। वकील विष्णु शंकर जैन ने दर्शन पूजन के बाद कहा की मुस्लिम पक्ष अपनी दलीलें जारी रखेगा। हिंदू पक्ष के अनुसार, उनका मामला चलने योग्य नहीं है। पूजा करने की मांग हमारी कानूनी रूप से मान्य है।