Hajipur Accident – बिहार के हाजीपुर में रविवार देर रात बड़ा हादसा हुआ है। यहां ट्रॉली में लगा डीजे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया।
Hajipur Accident
इससे ट्रॉली में सवार नौ लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। दो कांवड़िए करंट लगने के कारण बुरी तरह झुलस गए।
घटना जंदाहा रोड औद्योगिक थाना क्षेत्र के बाबा चुहरमल इलाके की है। जैसे ही यह घटना हुई, मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि डीजे ट्रॉली पर सवार होकर कांवड़िए सुल्तानपुर से पहलेजा घाट जा रहा थे। पहलेजा घाट से जल लेकर बाबा हरिहरनाथ मंदिर में सोमवार को सुबह जलाभिषेक करना था।
कांवड़िये डीजे की धुन पर नाच-गा रहे थे तभी अचानक से बाबा चौहरमल स्थान के निकट हाईटेंशन तार की चपेट में ट्रॉला और उसमें लगा डीजे आ गया।
ट्रॉले पर तब कई कांवड़िये मौजूद थे। कांवड़िये उस वायर से करंट के चपेट में आ गए। वहां चीख पुकार मच गई।इसकी वजह से घटनास्थल पर ही 8 लोगों की मौत हो गई।