breaking news

Hanskhali Gang Rape Case – हांसखाली रेप और हत्या मामले में तृणमूल नेता के बेटे समेत 3 लोगों को उम्रकैद

बंगाल

Hanskhali Gang Rape Case – हांसखाली गैंगरेप और हत्या मामले में कोर्ट ने आज सज़ा का ऐलान कर दिया है।

Hanskhali Gang Rape Case

सोमवार को कोर्ट ने नाबालिग से गैंगरेप के मामले में आरोपियों को दोषी ठहराया था। आज, मंगलवार को तीन आरोपियों को उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई है।

रेप, मर्डर और सबूत मिटाने समेत कई धाराओं के तहत सज़ा का ऐलान किया गया है। तृणमूल नेता के बेटे सोहेल गयाली के अलावा दो और दोषियों प्रभाकर पोद्दार और रंजीत मलिक को उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई है।

उल्लेखनीय है कि 2022 की इस घटना ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी थी। मुख्य आरोपियों में एक तृणमूल नेता के बेटे का नाम भी शामिल था।

नदिया के रानाघाट पुलिस ज़िले के हंसखली इलाके में 10 अप्रैल 2022 को गैंग रेप का केस दर्ज किया गया था।

बताया गया कि एक स्थानीय तृणमूल पंचायत सदस्य के बेटे की बर्थडे पार्टी में 5 अप्रैल को गैंग रेप किया गया। इतना ही नहीं, पीड़िता को उसके घर के सामने खून से लथपथ हालत में छोड़ दिया गया।

जब बाद में उसकी मौत हो गई, तो सबूत मिटाने के लिए उसके शव का जल्दी से अंतिम संस्कार कर दिया गया।

पीड़िता के माता-पिता ने हंसखली पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई। बाद में, हाई कोर्ट का रुख किया। वहां से, CBI को घटना की जांच की ज़िम्मेदारी दी गई।

Share from here