बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सिद्धांत का अक्षरशः पालन प्रवासी बीकानेरी पुष्करणा ब्राह्मण समाज करता है, समाज की उप जाति हर्ष बिरादरी के प्रमुख ऋषिकेश हर्ष ने मेढ़ क्षत्रिय भवन मे आयोजित हुए होली प्रीति सम्मेलन मे कही।
उन्होंने हर्ष परिवार की बेटी संतोष हर्ष को शिक्षिका बनने और राखी हर्ष को सीएस बनने पर सम्मानित करते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि बेटियां घर समाज की शान है, पढ़ी लिखी लड़कियाँ समाज के विकास मे अहम योगदान करती है।
चार्टर्ड एकाउंटेंट के के हर्ष ने कहा कि जब सुनता हूँ कि समाज मे बच्चे योग्यताएँ हासिल कर रहे है तो आत्मिक खुशी प्राप्त होती है।
समारोह मे महिलाओ और बेटियों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मोहिनी देवी हर्ष, सुशीला देवी हर्ष, सुमित्रा हर्ष, कमला हर्ष ने उपस्थित महिलाओं बेटियों के साथ विभिन्न खेल आयोजित किया।
खेल और अन्य कार्यक्रम में प्रथम पुरुस्कार सरस्वती हर्ष ने द्वीतीय कल्पना हर्ष और तृतीय पुरुस्कार योगीता हर्ष ने प्राप्त किये।
हर्ष परिवार प्रमुख ऋषिकेश हर्ष की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे निर्णय लिया गया कि हर्ष बिरादरी के दो सालाना आयोजन होली की शेल और ऋषि पंचमी सौ वर्षो से अधिक समय से आयोजित होते आये है इसलिए आगामी वर्ष मे भव्य स्तर पर श्रवानी कर्म आयोजित कर शताब्दी वर्ष का आयोजन किया जायेगा।
बैठक मे हर्ष परिवार के गिरधर लाल हर्ष कृष्ण कुमार हर्ष, विजय हर्ष, शांति लाल हर्ष, गोपी किशन हर्ष,अजय शंकर हर्ष, कैलाश हर्ष, अमित हर्ष, पी शीतल हर्ष,
ओंकार नाथ हर्ष दीपक हर्ष, जगदीश हर्ष बुलाकी हर्ष गिरिराज हर्ष महेश हर्ष आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने मे राजा हर्ष, राम किशोर हर्ष, रमेश हर्ष, पुखराज हर्ष, राहुल हर्ष, केशव हर्ष आदि सक्रिय थे।
