breaking news

Hathras में सत्संग के दौरान भगदड़, 100 से ज्यादा की मौत

उत्तर प्रदेश

Hathras – उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ की घटना घटी जिसमे अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत सूचना मिली है।

Hathras

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के सिकंदराराऊ कस्बे के पास एटा रोड पर स्थित गांव फुलरई में सत्संग के बाद भगदड़ के कारण हादसा हुआ।

मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। घायलों को एटा के मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हाथरस के डीएम आशीष कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। प्रशासन का प्राथमिक ध्यान हर संभव सुविधा प्रदान करना है।

हाथरस के सत्संग में भगदड़ से हुई मौत की जांच एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के नेतृत्व में एक टीम करेगी। सीएम योगी ने जांच के आदेश दिए हैं। यूपी के मंत्री लक्ष्मी नारायण और संदीप सिंह मौके पर जा रहे हैं। चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी भी मौके पर जा रहे हैं।

Share