Hathras हादसे के बाद पहली बार बाबा सूरजपाल उर्फ भोले बाबा सामने आया है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद से दुखी हूं, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Hathras
उन्होंने कहा कि हादसे के जिम्मेदार उपद्रवी छोड़े नहीं जाएंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बाबा सूरजपाल ने कहा कि 2 जुलाई की घटना के बाद मैं बहुत दुखी हूं।
भगवान हमें इस दर्द को सहने की शक्ति दें। सरकार और प्रशासन पर भरोसा रखें। उल्लेखनीय है कि भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी।
हालांकि, हादसे के करीब 30 घंटे बाद बाबा का एक लिखित बयान सामने आया था, जिसमें उसने मृतकों के खिलाफ दुख जताया था और घायलों को जल्द ठीक होने की कामना की थी।
