‘त्योहारों के सीजन में फिर से बढ़ सकता है कोरोना का खतरा’, सरकार ने कहा, ‘अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर में रखें सावधानी ‘

देश

देश में कोरोना को लेकर चुनौतियां अभी खत्म नहीं हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना को लेकर चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है। कुछ हद तक, हम कहते हैं कि हम कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित नहीं कर सके हैं। हमें निरंतर प्रयास करने की जरूरत है।  

त्योहारों के महीनों में सावधान रहें लोग

 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने त्योहारों के सीजन में लोगों को ज्यादा सावधान रहने को लेकर चेताते हुए कहा कि भारत सरकार का कहना है कि अक्टूबर-नवंबर-दिसंबर त्योहारों के महीनों हैं और इस दौरान लोग सावधान रहें। मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि त्योहारी सीजन में लोग सतर्क रहें। मास्क लगाना बहुत जरूरी होगा। टीकाकरण एक ढाल की तरह है।

 

5 राज्यों में 10 हजार से अधिक कोरोना के एक्टिव मामले

 

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मिजोरम और कर्नाटक ऐसे 5 राज्य हैं जहां 10 हजार से अधिक कोरोना के एक्टिव मामले हैं। तो वहीं सरकार ने दावा किया है कि तीसरी लहर को देखते हुए करीब 5 लाख ऑक्सीजन बेड तैयार कर लिए गए हैं।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के तीसरी लहर की तैयारियों के बारे में बताया कि राज्यों में 8.36 लाख अस्पताल के बेड तैयार कर लिए गए हैं। 9.69 लाख आइसोलेशन बेड उपलब्ध हैं. जबकि देशभर में 4.86 लाख ऑक्सीजन बेड हैं। इसी तरह 1.35 लाख आईसीयू बेड तैयार किए गए हैं।

Share from here