पश्चिम बंगाल -गवर्नर धनखड़ के लिए विधानसभा के दरवाजे बंद, स्पीकर से जवाब तलब करेंगे राज्यपाल

कोलकाता

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में गवर्नर जगदीप धनखड़ और सीएम ममता बनर्जी के बीच चल रहे टकराव ने गुरुवार को नाटकीय मोड़ ले लिया। विधानसभा पहुंचे गवर्नर जगदीप धनखड़ के लिए एंट्री गेट ही बंद था और मजबूरन उन्हें दूसरे गेट से प्रवेश करना पड़ा। इसके बाद वह गेट पर ही खड़े हो गए और मीडिया से बातचीत करते हुए ममता सरकार पर निशाना साधा।

विधानसभा में पहुंचने की जानकारी होने के बावजूद गेट पर ताला

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा है कि उनके विधानसभा में पहुंचने की जानकारी होने के बावजूद गेट पर ताला लगाये जाने को लेकर वे विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी से लिखित में जवाब तलब करेंगे। राज्यपाल ने कहा कि वे इस घटना से अपमानित महसूस कर रहे हैं। सुबह 10:30 बजे राज्यपाल जब पहुंचे तो तीन नम्बर गेट पर ताला बंद था। इसी गेट से राज्यपाल अंदर जाते हैं। उन्होंने विधानसभा के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से चाबी लाने को कहा लेकिन आधे घंटे तक टालमटोल होती रही।

यह शर्मनाक बात

इसके बाद राज्यपाल ने मीडिया से बात की। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विधानसभा की कार्यवाही स्थगित है। इसका मतलब यह नहीं है कि सदन बंद रहेगा। मेरे यहां आने की खबर सबको थी फिर भी गेट पर ताला क्यों बंद रखा गया है। इसके जवाब में लिखित में अध्यक्ष विमान बनर्जी से मांगूगा। यह शर्मनाक बात है। उन्होंने कहा कि वह संसदीय कार्य मंत्री रह चुके हैं। लोकतंत्र में इस तरह का रवैया सही नहीं है। इसे बदलना होगा।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में राज्य और राज्यपाल दोनों की अपनी महत्ता है और इनका सम्मान जरूरी है। सबको मिलजुल कर सकारात्मक काम करना होगा।

आधे घंटे तक राज्यपाल की अगवानी के लिए कोई नहीं आया

दरअसल करीब आधे घंटे तक राज्यपाल की अगवानी के लिए कोई नहीं आया। विधानसभा की कार्यवाही आज तक के लिए स्थगित होने की वजह से कोई नेता, मंत्री या विधायक भी मौजूद नहीं था। बाद में वह दूसरे गेट से विधानसभा के अंदर गए। ऐसा पहली बार हुआ है कि राज्य विधानसभा में राज्यपाल को बुला कर गेट पर ताला बंद कर दिया गया हो। इसके पहले बुधवार को जब राज्यपाल कलकत्ता विश्वविद्यालय परिसर में गए थे तब भी वहां इसी तरह से वीसी के कमरे में ताला लगा दिया गया था और सारे अधिकारी नदारद थे। तब राज्यपाल ने कहा था कि राज्य सरकार के दबाव में ऐसा किया गया है।

Share from here