Himachal Pradesh में तीन दिन के अंदर चौथी जगह बादल फटने के कारण तबाही मच गई है। इस बार लाहौल स्पीति की पिन वैली में बादल फटा है।
Himachal Pradesh
बादल फटने के कारण आए जल सैलाब में एक महिला बह गई थी, जिसका शव बाद में रेस्क्यू टीमों ने बरामद कर लिया है।
इस घटना में किसी अन्य व्यक्ति के लापता होने की सूचना अभी तक नहीं मिली है, लेकिन जिला प्रशासन सभी जगह जांच कर रहा है।
कुल्लू, शिमला के रामपुर बुशहर और मंडी जिलों में बादल फटने के कारण लापता हुए लोगों में से 7 के शव मिल चुके हैं, जबकि बाकी 46 की अब तक कोई खबर नहीं मिली है।
हिमाचल प्रदेश से सटे उत्तराखंड राज्य में भी केदारनाथ धाम पर हुई बादल फटने जैसी बारिश के कारण पैदल रास्ता कटने से फंस गए लोगों को रेस्क्यू करने का ऑपरेशन लगातार जारी है।