Himachal Pradesh Rain – हिमाचल प्रदेश में माॅनसून की वर्षा का क्रम जारी है। मंडी जिले में बीती रात मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है।
Himachal Pradesh Rain
पिछले आठ घंटों में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि एक अन्य अब तक लापता है। मृतकों में मंडी शहर के जेल रोड़ निवासी बताए गए हैं।
एक का शव मलबे में दबा मिला है जबकि अन्य दो की तलाशजारी है। वर्षा इतनी भीषण रही कि मंडी जिला की प्रमुख सड़कें जेल रोड़ और हाॅस्पिटल रोड़ उफनते नालों के कारण नदी जैसी बन गई।
मलबा बहकर सड़कों पर आ गया जिससे यातायात पूरी तरह ठप्प हो गया। कई घरों की निचली मंजिलों में कीचड़ और पानी भर गया दो पहिया और चार पहिया वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं।
नगर निगम और लोक निर्माण विभाग ने मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है लेकिन लगातार हो रही वर्षा राहत कार्यों में बड़ी बाधा बनी है।