breaking news

हिमाचल – सिरमौर में खाई में गिरी कार, 9 की मौत

अन्य

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए हैं।

 

जानकारी के मुताबिक, सिरमौर जिले के पशोग में सोमवार शाम एक बोलेरो गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। मरने वालों में आठ लोग एक ही गांव के रहने वाले हैं।

 

बताया जा रहा है कि ये सभी लोग एक बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी यह भीषण हादसा हो गया। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद फौरन मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने राहत-बचाव का कार्य शुरू किया। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

पीएमओ कार्यालय से ट्वीट कर कहा गया कि – हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में हुए हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजन को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे – पीएम मोदी।

Share from here