Himanta Biswa Sarma on Mamata Banerjee remark

Himanta Biswa Sarma on Mamata Banerjee remark – दीदी, आपकी हिम्मत कैसे हुई – सीएम ममता बनर्जी के बयान पर बोले असम के सीएम

बंगाल

Himanta Biswa Sarma on Mamata Banerjee remark – असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सीएम ममता बनर्जी पर असम में अशांति की कथित धमकी देने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है।

Himanta Biswa Sarma on Mamata Banerjee remark

सीएम हिमंत ने कहा कि ममता बनर्जी अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए जनता को भड़काने की कोशिश कर रही हैं।

उल्लेखनीय है कि RG Kar मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की ट्रेनी डॉक्‍टर की रेप के बाद बंगाल में सियासी उफान जारी है। छात्र समाज के नवान्न अभियान के बाद बीते कल बीजेपी ने पश्चिम बंगाल बंद का आह्वान किया था।

इस दौरान प्रदेश के विभिन्‍न हिस्‍सों में व्‍यापक पैमाने पर हिंसा हुई। कल टीएमसीपी के स्थापना दिवस पर सीएम ममता बनर्जी ने इसे लेकर तल्‍ख टिप्‍पणी की थी।

सीएम ने कहा था कि अगर बंगाल में आग लगाई गई, तो असम, पूर्वोत्तर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी नही बचेंगे।

ममता बनर्जी के इस बयान पर असम सीएम ने सोशल मीडया X पर एक पोस्ट किया है। मुख्यमंत्री ममता के भाषण के 46 सेकंड की वीडियो क्लिप साझा करते हुए लिखा, ‘दीदी, आपकी हिम्मत कैसे हुई असम को धमकाने की? हमें लाल आंखें मत दिखाइए।

Himanta Biswa Sarma on Mamata Banerjee remark – आपकी असफलता की राजनीति से भारत को जलाने की कोशिश भी मत कीजिए. आपको विभाजनकारी भाषा बोलना शोभा नहीं देता।

Share from here