breaking news

Hindenburg Adani मामले पर कांग्रेस का सवाल, पीएम मोदी अडानी महाघोटाले की जांच क्यों नहीं करवा रहे हैं

देश बिजनेस

Hindenburg Adani – हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट सामने आने के बाद कांग्रेस फिर से केंद्र सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस ने पीएम मोदी से इस पर सवाल पूछा है।

Hindenburg Adani

कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर लिखा कि – नरेंद्र मोदी अडानी महाघोटाले की जांच क्यों नहीं करवा रहे हैं?

उल्लेखनीय है कि हिंडनबर्ग विवाद एक बार फिर सियासी भूचाल लेकर आया है। कंपनी ने सेबी चीफ माधवी पुरी बुच पर अडानी मामले में कार्रवाई न करने को लेकर निशाना साधा।

मामले पर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने एक पोस्ट और वीडियो के जरिए इस पूरे मुद्दे पर अपना पक्ष रखा है।

राहुल ने पूछा है कि अगर इनवेस्टर्स अपनी कमाई खो देते हैं, तो फिर इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सेबी प्रमुख, या फिर गौतम अडानी?

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि हिंडनबर्ग द्वारा ये जो नया मामला सामने आया है इसपर क्या स्वतः संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट जांच करेगा।

Share from here