सनलाइट, कोलकाता। रामनवमी के अवसर पर 30 मार्च को हिंदू जागरण मंच बड़ाबाजार इकाई की ओर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। अमित तिवारी ने बताया की शोभायात्रा बैकुंठनाथ मन्दिर से शोभायात्रा प्रारम्भ होगी। उन्होंने बताया कि भ्रमण करते हुए शोभायात्रा भूतनाथ मन्दिर पहुंचेगी जहां हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ और महाआरती के साथ इसका समापन होगा। तिवारी ने बताया कि प्रदीप शर्मा, विनीत सिंह, ललित सिंह, संजय मंडल, चंद्रशेखर बसोटिया, कमलेश पांडेय, प्रमोद पूस्टी, महावीर बजाज सहित संस्था के सभी सदस्य आयोजन को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
