Howrah – हावड़ा स्टेशन के न्यू कॉम्प्लेक्स से एक बांग्लादेशी को गोलाबाड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Howrah
पुलिस सूत्रों के अनुसार वह बांग्लादेश से त्रिपुरा आया था। फिर फर्जी दस्तावेज दिखाकर आधार कार्ड बनवाया। उसका घर बांग्लादेश के कुरीग्राम जिले में है।
शुरुआती पूछताछ में मिजान ने पुलिस को बताया कि वह त्रिपुरा आया था और अगरतला की एक लड़की से शादी की थी। उसकी एक बेटी भी है।
पूछताछ में मिजान ने पुलिस को बताया कि उसने आधार कार्ड बनवाया था। युवक इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका कि मिज़ान हावड़ा क्यों आया था और हावड़ा से कहाँ जा रहा था।