Howrah Fire – हावड़ा के आमता में प्लास्टिक कारखाने में भीषण आग लग गई। देर रात लगी आग से इलाके में हड़कंप मच गया।
Howrah Fire
आग की खबर पाकर एकाधिक दमकल के इंजन मौके पर पहुँचे, फिलहाल आग नियंत्रण में है। प्लास्टिक कारखाना होने के कारण आग ने देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया।
आग से पूरा इलाका काले धुएं से ढक गया। फिलहाल आग के कारणों का पता नही चल पाया है। प्रारंभिक अनुमान है कि आग शॉट सर्किट के कारण लगी।