पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले कम हो रहै है लेकिन हावड़ा में संक्रमण को देखते हुए कल यानी रविवार से मंगलवार तक कई बाजार बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमे डोमजूर बाजार, नस्करपाड़ा बाजार, आंदुल बाजार, संकराइल और घुसडी शामिल है। आज से ही पुलिस इसके लिए माइकिंग कर रही है।
