नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद हावड़ा में हिंसक प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ राजनीतिक दलों को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का गुनाह लोग भुगतेंगे?
उन्हें ट्वीट कर लिखा कि जैसा कि मैं पहले भी कह चुकी हूं कि हावड़ा में पिछले दो दिनों से हिंसक घटनाएं हो रही हैं। इसके पीछे कुछ राजनीतिक दल हैं और वे दंगे कराना चाहते हैं – लेकिन इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बीजेपी का गुनाह, भुगतेंगे लोग?
