Howrah station पर आरपीएफ और हॉकरों के बीच झड़प हो गई है। हावड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर झड़प हुई जिसके बाद लाठीचार्ज भी हुई।
हाकरी में बाधा डालने के आरोप में हावड़ा स्टेशन पर विरोध कार्यक्रम किया गया था। हॉकरों के स्टेशन पर आते ही आरपीएफ ने उन्हें रोक लिया। कई को गिरफ्तार किया गया है।
