breaking news

Human Bomb Threat on Flight – कुवैत से हैदराबाद आ रही फ्लाइट में बम की धमकी, मुंबई में…

देश

Human Bomb Threat on Flight – कुवैत से हैदराबाद जा रही एक इंडिगो की फ्लाइट में मानव बम की धमकी के बाद उसे मुंबई डाइवर्ट कर दी गया है।

Human Bomb Threat on Flight

यह धमकी दिल्ली एयरपोर्ट पर एक ईमेल के जरिए दी गई थी। अधिकारियों ने इस धमकी को काफी गंभीर माना।

इसे मुंबई एयरपोर्ट पर उतारा गया। वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्पेशल सिक्योरिटी टीमें और इमरजेंसी रिस्पॉन्डर तैयार हैं।

अधिकारी इस पूरे मामले पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। ये धमकी कुवैत से हैदराबाद जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट से जुड़ी हुई थी।

मंगलवार को जैसे ही इस फ्लाइट ने उड़ान भरी तो मानव बम की धमकी के बाद इसे मुंबई डायवर्ट कर दिया गया।

Share from here