Humayun Kabir Janata Unnayan Party – बाबरी मस्जिद शिलान्यास करने के बाद आज तृणमूल से निलंबित भरतपुर से विधायक हुमायूँ कबीर ने नई पार्टी का ऐलान कर दिया।
Humayun Kabir Janata Unnayan Party
हुमायूं ने ‘जनता उन्नयन पार्टी’ नाम की नई पार्टी का ऐलान किया। पार्टी की घोषणा के साथ ही हुमायूं कबीर ने कुछ सीटों पर उम्मीदवार की भी घोषणा कर दी है।
उन्होंने कहा बाकी उम्मीदवारों की घोषणा वे चुनाव घोषित होने के बाद करेंगे। हुमायूं कबीर सिर्फ मालदा-मुर्शिदाबाद तक ही सीमित नहीं हैं।
उन्होंने बालीगंज और इच्छापुर जैसी सीट से भी उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मैनिफेस्टो पब्लिश किया जाएगा।
हुमायूँ कबीर खुद दो सीटों भरतपुर और रेजिनगर से चुनाव लड़ेंगे। इब्रा हाजी खड़गपुर ग्रामीण सीट से ‘जनता उन्नयन पार्टी’ के कैंडिडेट होंगे।
मुस्तरा बीबी मालदा के वैष्णवनगर से कैंडिडेट हैं। मनीषा पांडे मुर्शिदाबाद सीट से कैंडिडेट हैं। एक और हुमायूं कबीर भागाबनगोला से चुनाव लड़ेंगे।
रानीनगर से जो चुनाव लड़ेंगे उनका नाम भी हुमायूं कबीर है। दक्षिण दिनाजपुर के धनीराम विधानसभा के उम्मीदवार का नाम डॉ. वेदुल रहमान है।
Humayun Kabir Janata Unnayan Party – बालीगंज के उम्मीदवार का नाम निशा चट्टोपाध्याय है। इच्छापुर के उम्मीदवार का नाम सिराजुल मंडल है।
