I am a married man for over 45 years jagdeep dhankhar

I am a married man for over 45 years – राज्यसभा में लगे जोरदार ठहाके, सभापति जगदीप धनखड़ बोले- मैं 45 साल से विवाहित हूं

देश

राज्यसभा में आज नजारा बदला-बदला दिखा। सभापति जगदीप धनखड़ की बातों ने सभी को हंसाया। उन्होंने कहा कि मेरी शादी को 45 साल हो चुके हैं और मैं कभी गुस्सा नहीं करता (I am a married man for over 45 years)। दरअसल उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ”मुझे ये समझ नहीं आ रहा कि ये प्रतिष्ठा का मुद्दा क्यों बन गया। आपने ये भी कहा कि इसको स्वीकार करने के लिए कारण होना चाहिए। मैंने आपसे कल भी विनती की पर आप गुस्से में थे।”

I am a married man for over 45 years – सभापति जगदीप धनखड़

इस बात पर तुरंत जगदीप धनखड़ ने हँसते हुए कहा – सर मैं 45 साल से शादीशुदा हूं। मैं कभी गुस्सा नहीं करता सर। मेरा विश्वास कीजिए। कभी गुस्सा नहीं करता।” इसके आगे जगदीप धनखड़ ने कहा – ”चिदंबरम साहब यहां बैठे हैं, वो जानते होंगे कि वकील होने के नाते हम गुस्सा नहीं कर सकते। मैं गुस्सा नहीं करता सर, इसको थोड़ा बदलकर बोल दीजिए सर।

Share from here