पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने केंद्र की भाजपा सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि यदि हिम्मत है, तो उसे गिरफ्तार करें। वह जेल से चुनाव जीता कर दिखाएंगी।
बांकुड़ा में सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव आते ही टीएमसी को भय दिखाना शुरू हो जाता है। पैसा का लोभ दिखाया जा रहा है और टीएमसी नेताओं को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। यदि क्षमता है, तो मुझे गिरफ्तार करो, मैं जेल से ही चुनाव जीता कर दिखाउंगी। लालू यादव को जेल में रखे हो। वहां क्या हुआ है। बिहार की जीत जीत नहीं है।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस, भाजपा, माकपा एक हो गये हैं। जो माकपा के शासन में हत्या करते थे, अब वे भाजपा के ‘हरमद’ बन गए हैं। केवल कलर चेंज हुआ है। हृदय नहीं बदला है। बांग्ला में कोरोना हुआ। सूखा पड़ा, तूफान आया, माओवादी हिंसा हुई, किसी का पता नहीं था। लोग शांति से रह रहे हैं। दिल्ली का लड्डू पाने के लिए बंगाल से बाहर के लोग आ रहे हैं। सभी लूट लेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा, “माकपा लोभी, भाजपा भोगी व टीएमसी त्यागी है। बाइचांस नहीं होगा, उनके जीतने का चांस नहीं है। सवाल ही नहीं है। बांकुड़ा में एक भी सीट पर भाजपा, सीपीएम नहीं रहेंगे। एक-एक सीट देख लेंगे। टीएमसी रहेगा और कोई नहीं रहेगा।”