Ind vs SA

Ind vs SA – भारत – दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी-20 आज

खेल

Ind vs SA – दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला आज खेला जाएगा।

Ind vs SA

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम जीत के लक्ष्य के साथ 17 साल बाद डरबन के किंग्समीड मैदान पर उतरेगी। किंग्समीड मैदान पर वर्ष 2007 में भारत ने एकमात्र टी20 मैच खेला है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका का पहला टी20 मुक़ाबला भारतीय समयानुसार शाम 8:00 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का टॉस 7.30 बजे होगा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टी20 सीरीज का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर देखे जा सकेंगे। इसके अलावा जियो सिनेमा पर भी मैच देखा जा सकेगा।

भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, रवि बिश्नोई, रमनदीप सिंह , जितेश शर्मा।

दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, एन पीटर, ओटनील बार्टमैन, डोनोवन फरेरा, मिहलाली मपोंगवाना, पैट्रिक क्रूगर

Share from here