IND vs SA – भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में 408 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है।
IND vs SA
दक्षिण अफ्रीका ने क्लीन स्वीप कर सीरीज जीत ली है। साल 2000 के बाद यह पहला मौका है जब दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत में टेस्ट सीरीज जीती है।
भारतीय टीम ने पांचवे दिन की शुरुआत 27/2 विकेट के साथ की थी। इसके बाद लगातार भारत ने विकेट गंवाए और शर्मनाक हार का सामना किया।
भारत की दूसरी पारी 140 रन पर समाप्त हुई। सबसे ज्यादा जडेजा ने 54 रन बनाए। छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी छू नहीं सके।
भारत की इस सीरीज में हार के बाद टीम के चयन, प्लेइंग इलेवन और हर क्षेत्र में ख़राब प्रदर्शन पर सवाल उठ रहें हैं ।
