भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज से केपटाउन में खेला जाएगा। कप्तान विराट कोहली की तीसरे टेस्ट में वापसी के साथ भारतीय टीम की निगाह दक्षिण अफ्रीका में तीस वर्षों में पहली बार सीरीज जीत पर लगी है।
तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। मुकाबला कड़ा होने की संभावना है, क्योंकि दूसरे टेस्ट में जीत के बाद मेजबान दक्षिण अफ्रीका टीम का भी मनोबल बढ़ा हुआ होगा।