भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट आज से

खेल

आज से भारत और दक्षिण अफ्रीका की तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भिड़ंत होगी। यह मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

 

पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 113 रन से हराने के बाद भारतीय टीम अब जोहान्सबर्ग में विजयी परचम फहराकर नए साल में इतिहास रचने की फिराक में होगी। वांडरर्स में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। मेहमान टीम ने यहां पांच टेस्ट खेले हैं और 2 में जीत दर्ज की जबकि तीन ड्रॉ रहे हैं। जोहान्सबर्ग टेस्ट में पांचों दिन बारिश के चलते खेल बाधित होने का अनुमान है। 

Share from here