Ind vs SA के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को पारी और 32 रन से हार मिली है।
Ind vs Sa
दूसरी इनिंग में भारतीय टीम में विराट कोहली (76) के अलावा कोई भी टिक कर नही खेल पाया।
भारतीय टीम पहली इनिंग में 245 पर ऑल आउट हुई थी। जिसके बाद अफ्रीका ने 408 रन बनाए।
दूसरी पारी में भारतीय टीम 131 रन ही बना सकी। कोहली और गिल (26) के अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नही बना पाया।
अफ्रीका की ओर से बर्गर ने 4, यानसेन 3 ने और रबाडा ने 2 विकेट लिए।