Ind vs Sl 2nd ODI – भारत और श्रीलंका के बीच आज रविवार को दूसरा वनडे कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे खेला जाएगा।
Ind vs Sl 2nd ODI
सीरीज का पहला मुकाबला टाई हुआ था। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर तीन वनडे मैचों की सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।
भारत बनाम श्रीलंका दूसरा वनडे मैच सोनी नेटवर्क के चैनल्स पर देखा जा सकता है। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप और वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
पहले मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन भारतीय टीम 47.5 ओवर में 230 रन बनाकर ढेर हो गई।
अंतिम 15 गेंद में टीम इंडिया को जीत के लिए एक रन बनाने थे लेकिन श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने लगातार दो गेंद पर शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह को एलबीडब्लू करके मुकाबला टाई करा दिया।
