भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। जिसके बाद भारत ने 238 रनों का लक्ष्य रखा।
रोहित, विराट और ऋषभ पंत का विकेट गिरने से भारतीय टीम की बल्लेबाजी गड़बड़ा सी गई थी, लेकिन केएल राहुल और सूर्याकुमार ने अपनी पारी से टीम इंडिया को संभाला। अंत में दिपक हूडा ने 29 बनाकर पवेलियन लौट गये। केएल राहुल ने 49 रन बनाए और सूर्याकुमार यादव ने 64 रन बनाकर टीम को संभाला।
भारत की तरफ से रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को ओपनिंग की। कप्तान रोहित शर्मा आज जल्दी ही आउट गए। इन्होंने 8 गेंदों में 5 रन ही बना पाए. जबकि उनके जोड़ीदार ऋषभ पंत के पास लंबी पारी खेलने का सुनहरा मौका था क्योंकि ओपनिंग करने आये थे, लेकिन पंक भी 18 रन बनाकर चलते बनें। विराट कोहली ने 18 और वाशिंगटन सुंदर ने 24 रन बनाए।