sunlight news

भारत ने अफगानिस्तान को 11 रनों से हराया, शमी ने ली हैट्रिक

खेल

साउथैम्पटन। मोहम्मद शमी की बेहतरीन हैट्रिक की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान को 11 रन से हराकर विश्व कप में लगातार चौथी जीत दर्ज की।

भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के सामने 225 रनों का लक्ष्य रखा था, जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम 49.5 ओवरों में 213 रनों पर सिमट गई। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 52 रन बनाए। नबी के अलावा रहमत ने 36,गुलाबदीन नैब ने 27 और नजीबउल्लाह ने 21 रन बनाए।

भारत की विश्वकप में दूसरी हैट्रिक

अफगानिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे, स्ट्राइक पर मोहम्मद नबी थे और गेंद मोहम्मद शमी के हाथों में थी। नबी ने शमी की पहली गेंद पर चौका मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद दूसरी गेंद पर शमी ने नबी को बीट किया। तीसरी गेंद पर शमी ने नबी को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराया,अगली ही गेंद पर उन्होंने आफताब आलम को बोल्ड किया और इसके बाद मुजीब उर रहमान को भी बोल्ड कर अपनी हैट्रिक पूरी की। इस विश्वकप में यह पहली हैट्रिक है। इसी के साथ शमी विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं। शमी से पहले 1987 के विश्व कप मैच में चेतन शर्मा यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

वहीं, वैश्विक पटल पर विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले शमी 10वे गेंदबाज हैं। उनसे पहले चेतन शर्मा (1987), सकलेन मुश्ताक (1999),चमिंडा वास(2003),ब्रेट ली (2003),लसिथ मलिंगा(2007),केमार रोच (2011)लसिथ मलिंगा (2011) स्टीवन फिन (2015) और जेपी डुमनी(2015) हैट्रिक ले चुके हैं।

शमी ने मैच में 9.5 ओवरों में40 रन देकर चार विकेट लिए। शमी के अलावा जसप्रीत बुमराह, युज़वेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिये।

भारतीय बल्लेबाजी

इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने 67 और केदार जाधव ने 52 रन बनाए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मात्र सात रन के कुल स्कोर पर मुजीब उर रहमान की गेंद पर बोल्ड हो गए। रोहित ने केवल एक रन बनाए। इसके बाद 15वें ओवर में मोहम्मद नबी ने भारतीय टीम को दूसरा झटका दिया। नबी ने केएल राहुल को जजई के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। राहुल ने 53 गेंदों में दौ चौके की मदद से 30 रन बनाए। दूसरे विकेट के लिए राहुल और विराट के बीच 57 रन की अर्धशतकीय साझेदारी हुई। 27वें ओवर में भारत को विजय शंकर के रूप में तीसरा झटका लगा। रहमत शाह ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। शंकर ने 41 गेंदों में दो चौके की मदद से 29 रन बनाए। तीसरे विकेट के लिए विराट और शंकर के बीच 58 रन की शानदार अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इसके बाद 31वें ओवर में अफगानिस्तान को सबसे बड़ी सफलता मिली। मोहम्मद नबी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को रहमत शाह के हाथों कैच आउट कराकर भारत को चौथा झटका दिया। विराट ने 63 गेंदों में पांच चौके की मदद से 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 45वें ओवर में महेन्द्र सिंह धोनी 28 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर स्टम्प आउट हुए।

49वें ओवर में हार्दिक पांड्या भी केवल 7 रन बनाकर आफताब आलम की गेंद पर विकेटकीपर इकराम अलीखिल को कैच देकर आउट हुए। 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर गुलाबदीन नईब ने मोहम्मद शमी को बोल्ड कर भारतीय टीम को सातवां झटका दिया। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर नईब ने केदार जाधव को भी चलता किया। जाधव ने 52 रन बनाए।

अफगानिस्तान की तरफ से गुलाबदीन नईब और मोहम्मद नबी ने दो-दो और मुजीब उर रहमान, राशिद खान,आफताब आलम और रहमत शाह ने 1-1 विकेट लिया।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *