देश में कोरोना के मरीजों की संख्या अब 14 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 49 हजार 931 नए मामले सामने आए हैं। यह अबतक की सबसे अधिक बढ़ोतरी है। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 14,35,453 पर पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 708 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 32771 तक पहुंच गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 4,85,114 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर भी है देश में पिछले 24 घंटे में 31,991 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना से 9,17,568 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।