24 घंटे में कोरोना वायरस के 64,553 नए मामले

देश

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64,553 नए संक्रमित मिले हैं और 1,007 मरीजों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटों में 55,573 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक कुल 24,61,190 कोरोना के मामले हो चुके हैं। ठीक होने वालों की संख्या भी 17 लाख के पार चल रही है। अब तक 17,51,555 लोग कोरोना से जीत चुके हैं। वहीं, देश में अब तक कोरोना से 48,049 लोगों की मौत हो चुकी है।  कुल एक्टिव केस 6,61,595 हैं।

Share from here