देश मे 24 घंटे में कोरोना के 1,61,386 नए मामले

देश
  • पिछले 24 घंटे में 17,42,793 सैम्पल्स की हुई जांच

देश मे 24 घंटे में कोरोना के 1,61,386 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल मामले 4,16,30,885 इस दौरान 1733 लोगों की मौत भी हुई है जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 4,97,975 हो गया। पिछले 24 घंटे में 2,81,109 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 3,95,11,307 हो गई है। अब 16,21,603 एक्टिव केस है।

Share from here