देश मे 24 घंटे में कोरोना के 8,895 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2,796 लोगों की जान गई है, हालांकि मौतों में यह उछाल बिहार और केरल के बैकलॉग की वजह से आया है। अब तक देश में कोरोना से कुल 4 लाख 73 हजार 326 लोग जान गंवा चुके हैं।
24 घंटे में 6,918 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 3,40,60,774 हो गई है। अब 99,155 एक्टिव केस है।