आज भारत अंतरिक्ष में नए युग की शुरुआत करने जा रहा है। ISRO देश का पहला प्राइवेट रॉकेट ‘विक्रम-एस’ को लॉन्च करने वाला है। इस रॉकेट (विक्रम-एस) को हैदराबाद में स्थित स्काईरूट एयरोस्पेस कंपनी ने बनाया है। ‘विक्रम-एस’ की लॉन्चिंग आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से होगी। इस मिशन को ‘प्रारंभ’ नाम दिया गया। ये देश की स्पेस इंडस्ट्री में प्राइवेट सेक्टर की एंट्री को भी नई ऊंचाइयां देगा। रॉकेट का नाम ‘विक्रम-एस’ भारत के महान वैज्ञानिक और इसरो के संस्थापक डॉ. विक्रम साराभाई के नाम पर रखा गया है। विक्रम-एस सब ऑर्बिटल में उड़ान भरेगा। यह एक तरह की टेस्ट फाइल होगी, यदि भारत को इस मिशन में सफलता मिलती है तो उसका नाम प्राइवेट स्पेस के रॉकेट लॉन्चिंग के मामले में दुनिया के अग्रणी देशों में शुमार हो जाएगा।
