breaking news

India issues advisory for citizens to avoid travelling to Bangladesh – बांग्लादेश की न करें यात्रा…भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी

देश विदेश

India issues advisory for citizens to avoid travelling to Bangladesh – बांग्लादेश की राजधानी ढाका सहित कई शहर हिंसा की चपेट में हैं।

India issues advisory for citizens to avoid travelling to Bangladesh

वहां की सरकार ने रविवार शाम 6 बजे से अनिश्चितकालीन राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू की घोषणा की है। जिसके बाद भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी की।

भारत ने रविवार रात बांग्लादेश में रह रहे अपने सभी नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने और अपनी आवाजाही सीमित रखने की सलाह दी।

भारत ने परामर्श जारी कर अपने नागरिकों से अगले आदेश तक बांग्लादेश की यात्रा नहीं करने के लिये कहा है।इमरजेंसी के लिए बांग्लादेश स्थित भारतीय उच्चायोग के फोन नंबर जारी किए हैं।

ये नंबर +8801958383679, +8801958383680, +8801937400591 हैं। बता दें कि रविवार को राजधानी ढाका समेत बांग्लादेश के कई शहरों में एक बार फिर हिंसा भड़क गई। हिंसा के चलते अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।

Share from here