सनलाइट, कोलकाता। India Pak – भारतीय सेना जहाँ एक ओर सीमा पर पाकिस्तान की नापाक हरकतों का माकूल जवाब दे रही है तो वहीं दूसरी ओर देशवासी भी उनकी हौसला आफजाई में पीछे नहीं है।
India Pak

नागरिकों का यह जोश सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं धरातल पर भी दिखने लगा है। ब्राह्मणों के अग्रणी संगठन विप्र फाउंडेशन के आह्वान पर लोगों ने व्यापक स्तर पर आज से परशुराम मंत्र का जाप आरंभ कर दिया जो तीन दिनों तक घर-घर और सार्वजनिक स्थानों पर चलेगा।
विफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भरतराम तिवारी ने बताया कि विद्वान, साधकों द्वारा एक करोड़ बीज मंत्र तथा जन साधारण द्वारा ग्यारह करोड़ नाम जाप से चिरंजीवी भगवान परशुराम का आह्वान किया जायेगा।
राष्ट्रीय सचिव राजकुमार व्यास ने कहा कि सरहद पर मोर्चा संभाले रणबांकुरों में अपराजेय शक्ति का समावेश व प्रत्येक भारतवासी में ऊर्जा का संचार ही इस अनुष्ठान का उद्देश्य है।
राजस्थान ब्राह्मण संघ अध्यक्ष दुर्गा व्यास ने कहा कि हमारे इस सिंदूरी संकल्प को जिस प्रकार का समर्थन मिल रहा है वह अकल्पनीय है।
विप्र फाउंडेशन पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष किशन गोस्वामी ने आराध्य देव परशुराम से पूरे देश की सेनाओं के पराक्रम हेतु हम सभी आज से आगामी तीन दिन हम नाम जप करेंगे।
इधर बड़ाबाजार के सप्तऋषि भवन में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति में परशुराम मूर्ति के समक्ष मंत्र साधना और नाम जप हुआ।
राजस्थान ब्राह्मण संघ के सचिव महेश शर्मा पार्षद ने कहा की आज समूह में शुरुआत की है यह सिलसिला बहुत आगे जायेगा। पार्षद विजय ओझा ने अपील की की अगले तीन दिनों तक हम सब घर-घर में कम से कम ग्यारह माला जाप कर सैनिकों की हिफाजत सुनिश्चित करें।
विप्र फाउंडेशन पश्चिम बंगाल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में प.शिवकिशन किराडू, श्रीलाल ओझा, राधेश्याम सुरावत, गणेश डोकवाल, पवन शर्मा,
अनिल दत्त शर्मा, सुशील ढंड, सचिन शर्मा, गणेश जोशी, भरत जोशी, सोनू सुरोलिया, अमृत उपाध्याय आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।