breaking news

India Pakistan Live Updates – भारत ने पाक के हमले को किया नाकाम, फिर 4 एयरबेस में मचाई तबाही

देश

India Pakistan Live Updates – भारत पाक तनाव के बीच भारतीय सेना ने आज फिर प्रेस कांफ्रेंस कर ताजा हालातों की जानकारी दी।

India Pakistan Live Updates

बताया गया कि पिछले 24 घंटों के दौरान पाक की तरफ से भारत की 26 जगहों पर हमला करने की कोशिश की गई जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, “पाकिस्तानी सेना ने पश्चिमी सीमाओं पर लगातार आक्रमक गतिविधियां जारी रखी हैं।

उसने ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, युद्धक हथियार और लड़ाकू विमानों का उपयोग कर भारतीय सैन्य ढांचे को निशाना बनाया…अंतरराष्ट्रीय सीमा और LoC पर 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ के प्रयास किए गए।

भारतीय सशस्त्र बलों ने अधिकांश खतरों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया…पाकिस्तान ने पंजाब के एयरबेस को निशाना बनाने के लिए रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल किया…

चिंता का विषय यह रहा कि पाकिस्तान ने लाहौर से उड़ान भरने वाले नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों का दुरुपयोग किया ताकि वो अपनी गतिविधियां छिपा सकें…”

India Pakistan Live Updates – भारतीय सेना ने पाक के 4 ठिकानों का काम तमाम कर दिया, इनमें 5 एयरबेस और 2 रडार बेस शामिल हैं. ‘पाकिस्तान के पांच सैन्य ठिकानों पर एरियल लॉन्ग प्रिसिजन हथियारों का इस्तेमाल करके भारत ने हमले किए।

पाकिस्तान के चकलाला, मुरीद, रफीकी शोरकोट एयरबेस, रहीम यार खान एयरबेस, सुकुर और चुनिया को भारत के सटीक हमले में काफी नुकसान पहुंचा है।

इन जवाबी कार्रवाइयों को अंजाम देते समय भारत ने कम से कम कोलैटरल डैमेज (आम नागरिकों को नुकसान ना पहुंचे इसकी पूरी कोशिश) सुनिश्चित किया।

पाकिस्तान ने नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय एयर रूट का गलत इस्तेमाल किया है। भारतीय अधिकारियों ने बताया कि S 400, भंडार पूरी तरह सुरक्षित हैं। पाकिस्तान के सभी दावे झूठे हैं। पाकिस्तान इस तनाव भरे हालात में भी कई झूठे दावे कर रहा है।

India Pakistan Live Updates – कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत पर मिसाइल अटैक कर रहा है। उसने हाईस्पीड मिसाइल का यूज कर उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज एयरबेस में हमला किया।

Share from here