breaking news

महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपों पर खेल मंत्रालय सख्त, भारतीय कुश्ती संघ से 72 घंटे में मांगा जवाब

देश

महिला पहलवानों की तरफ से बुधवार को की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस का संज्ञान लेते हुए खेल मंत्रालय ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया से 72 घंटों के भीतर आरोपों पर जवाब मांगा है।

महिला पहलवानों ने फेडरेशन के अध्यक्ष और कोचों पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली पहलवानों में ओलिंपिक और कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडलिस्ट भी शामिल हैं।

खेल मंत्रालय ने कहा कि मामला ऐथलीट्स से जुड़ा है लिहाजा मंत्रालय इसे बहुत ही गंभीरता से ले रहा है। मंत्रालय ने कहा है कि अगर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया 72 घंटे के भीतर जवाब नहीं देता है तो मंत्रालय नैशनल स्पोर्ट्स डिवेलपमेंट कोड, 2011 के प्रावधानों के तहत फेडरेशन के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

Share from here